भाई के साथ नहर में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

News Stump
Advertisements

रोहतासः नोखा थाना क्षेत्र के भँवरह पुल के दक्षिण स्थित पईन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामअयोध्या तांती के दस वर्षीय पुत्र रामकृष्ण तांती के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण होली खेलने के बाद छोटे भाई राजकिशोर के साथ घोसियाँ-भँवरह होते तेनुआ जाने वाले रजवाहा पईन में नहाने गया था, जहां नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी।

चुंकि उसका छोटा भाई भी साथ में ही था, भाई को डूबता देख उसने आस-पास के लोगों को इकट्ठा किया। लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया। उसके बाद आनन फानन में अचेत अवस्था में उसे नोखा स्थित PHC  लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।

इधर होली के जश्न के बीच हुई इस हृदय विदारक घटना से जहां पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment