वैशालीः इस वक्त की सबसे बड़ी और दिलों को दहला देने वाली खबर बिहार के वैशाली से है। यहां रविवार की रात करीब 9 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों में 8 छोटे बच्चे भी बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी लोग शादी का भोज खाकर पैदल ही महनार-हाजीपुर मार्ग होते अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे लोग देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास पहुंचे एक ट्रके ने उन्हें रौंद दिया। इस दर्दनाग हादसे के शिकार 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। आस-पास के लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई है। जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया है।