औरंगाबादः जिले के देव थाना क्षेत्र स्थित सरगावां पंचायत अंतर्गत भुइयां बिगहा गांव के समीप उत्तर कोयल नहर में नहाने के दौरान एक व्यक्ति के डूब जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय दशरथ प्रजापति उत्तर कोयल नहर में स्नान करने गए थे। स्नान से पहले वे नहर में कपड़ा धोकर नहाने की तैयारी कर रहे थे तभी पैर फिसल गया और पाने के तेज बहाव में डूब गए।
आस-पास मौजूद लोगों ने जब पैर फिसलते हुए देखा तो हल्ला मच गया। हल्ला सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना देव थाना को दी गई। सूचना पर देव थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ गोताखोर दल को नहर में उतार कर उक्त व्यक्ति की खोजबीन शुरू की।
देर शाम तक उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। नहर में पानी के तेज बहाव को नियंत्रित करने के लिए स्यूलिस गेट बंद करने की प्रक्रिया चल रही है।