नई दिल्लीः भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो में यात्रा की और साथी यात्रियों से बातचीत की। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गार्सेटी की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि भारत में अमेरिकी दूत ने मजेंटा लाइन पर यात्रा की।
His Excellency Mr. Eric M. Garcetti, Ambassador of the United States of America to India, took a ride in Delhi Metro today from RK Puram to Okhla NSIC Metro Station on Magenta Line. He also interacted with passengers during his travel & appreciated clean & efficient Metro system. pic.twitter.com/I1y3uhftkg
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 18, 2023
DMRC ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत ने आज दिल्ली मेट्रो में मजेंटा लाइन पर आरके पुरम से ओखला NSIC मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान यात्रियों से भी बातचीत की और स्वच्छ एवं कुशल मेट्रो प्रणाली की सराहना की।‘
His Excellency Mr. Eric M. Garcetti, Ambassador of the United States of America to India, took a ride in Delhi Metro today from RK Puram to Okhla NSIC Metro Station on Magenta Line. He also interacted with passengers during his travel & appreciated clean & efficient Metro system. pic.twitter.com/I1y3uhftkg
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 18, 2023
जब अमेरिकी राजदूत ने ट्रेन में यात्रियों से बातचीत की तो उनके साथ दिल्ली मेट्रो के अन्य कर्मचारी भी थे। कुछ यात्रियों ने राजदूत गार्सेटी से सेल्फी के लिए भी पूछा।