वशिष्ठ बाबू की जगह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये उमेश कुशवाहा

पटना: वशिष्ठ नारायण सिंह की जगह पूर्व एमएलए उमेश कुशवाहा को बिहार में जदयू का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इसे उपेंन्द्र कुशवाहा की जदयू में वापसी को रोकने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

पूर्व एमएलए थे उमेश कुशवाहा

नये प्रदेश अध्यक्ष वैशाली के महनार के विधायक रह चुके हैं। हाल के चुनाव में भी वे उतरे थे लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी। गौरतलब है कि बीते दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी खराब सेहत का हवाला देकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्ति होने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद यह नियुक्ति हुई है।

लव कुश वोटरों पर नजर

जदयू लव-कुश यानी कुर्मी-कोइरी-कुशवाहा की पार्टी मानी जाती है। माना जाता है कि यह जातियां पार्टी के ‘कोर वोटर’ हैं। लेकिन इस बार हार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से लव-कुश समीकरण को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी समीकरण के तहत नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा देकर समीकरण के लव यानी कुर्मी समाज से आने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया।

 

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक