आगराः हक की लड़ाई में न्याय पाने के लिए एक महिला ने अजीबोगरीब रास्ता अख्तियार किया है। अपनी जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए महिला ने उक्त जमीन पर गड्ढा खुदवा कर खुद को उसमें गाड़ लिया। मामला जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित बाईंपुर गांव का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाईंपुर निवासी प्रेमलता की गांव में आधा बीघा से ज्यादा जमीन है, जिसके पास से चक रोड निकलता है। महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कब्जे की शिकायत के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन उसकी मदद नहीं कर रही और उल्टे कब्जा कराने में भू- माफियओं का ही साथ दे रही है।
इधर महिला द्वारा खुद को गड्ढे में गाड़ लिए जाने का मामला प्रकाश के आने के बाद पुलिस सकते में आ गई। आनन फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रेमलता को समझाया-बुझाया और किसी तरह से बाहर उसे निकाला। सिकंदरा थाने के इंसपेक्टर विनोद कुमार के अनुसार प्रेमलता ने जमीन की पैमाइश कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।