COVID-19 को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सतर्क, प्रदेश में एंट्री से पहले कोरोना जाँच जरूरी

रायपुरः COVID-19 के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने सोमवार को आदेश दिया कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के नमूनों की जांच हवाई अड्डों या सीमा चौकियों पर की जाए ताकि संक्रमण की संख्या को नियंत्रित रखा जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर राज्य में हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले यात्रियों की कोविड-19 सैंपल जांच से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। अंतरराज्यीय सीमा चौकियों से आने वाले यात्रियों के नमूनों की जांच परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य टीमों को तैनात कर की जानी चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि राज्य ने सोमवार को 125 कोविड -19 मामले 1.22 प्रतिशत की सकारात्मकता दर से दर्ज किए, जो कि 11,53,867 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 14,036 पर अपरिवर्तित रही।

उन्होंने कहा कि दुर्ग में 28, रायपुर में 26, सरगुजा और बेमेतरा में नौ-नौ और बिलासपुर में आठ मामले सामने आए, जबकि 10 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया। अधिकारी ने कहा कि 64 लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 11,39,074 तक पहुंच गई, जिससे राज्य में सक्रिय संख्या 757 हो गई। उन्होंने कहा कि दिन में 10,268 नमूनों की जांच के बाद कुल जांचों की संख्या 1,78,68,812 हो गई।

छत्तीसगढ़ के कोरोनावायरस के आंकड़े

सकारात्मक मामले 11,53,867, नए मामले 125, मृत्यु टोल 14,036, 11,39,074, सक्रिय मामले 757, आज परीक्षण 10,268, कुल परीक्षण 1,78,68,812।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system