पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री और RJD सूप्रिमों लालू प्रसाद याद (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने प्रधानमंत्री मोदी को सत्तू खिलाने की पेशकश की है वो भी अपने हाथों से सानकर। पटना स्थित अपने आवास पर सत्तू सानते हुए तेजप्रताप ने कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली में लिट्टी-चोखा (Litti-Chokha) खाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्हें बिहार आकर मेरे हाथ से सने सत्तू टेस्ट करना चाहिए। अगर मोदी चाहेंगे तो उनके यहां हम सत्तू कुरियर भी कर देंगे।
तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दिल्ली में लिट्टी-चोखा खाकर शुर्खियों में आने के बाद कही है। इससे पहले तंज कसते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा था कि ‘केतनो खईब लिट्टी-चोखा बिहार ना भूली राउर धोखा’।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में आयोजित हुनर हाट (Hunar Haat) आयोजन में पहुंचकर पीएम मोदी ने सबको चौंका दिया था। पीएम मोदी ने हुनर हाट (Hunar haat) में बिहारी व्यंजन के एक स्टॉल पर लिट्टी-चोखा खाने के साथ ही चाय की चुस्की ली थी और उसकी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की थी। जिसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) के इस कारनामे पर सियासत शुरु हो गई है।
Read also: पढ़िए- RJD चीफ लालू यादव के जीवन से जुड़ी एक दिलचस्प और अनसुनी कहानी
गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। अपने विरोधियों के हर एक गतिविधी पर नजर रखने वाले राजनीतिक दल हर बात पर सियासी पानी चढा रहे हैं। ऐसे में पीएम के लिट्टी-चोखा खाने को बिहार के चुनाव से जोड़ा जाना लाजिमि है।