बहराइच: फिल्मों में नाग को मारने पर नागिन का बदला आपने देखा होगा, लेकिन कभी असल जिंदगी में ऐसी घटना देखी या सुनी है। अगर नहीं तो, फिर इस जान लीजिए उस नागिन के बदले को जो कथित तौर पर हाल ही में घटी है। मामला जिले के चिलबिला गांव का है, जहां नाग के मौत से गुस्साई एक नागिन अब तक 26 लोगों को डस चुकी है।
जानकारी के मुताबिक नागपंचमी के दिन गांव के लोगों ने मंदिर में रह रहे नाग के जोड़े में से नाग को मार डाला था। नाग को मारने के बाद से ही नागिन गुस्से में आ गई है और लोगों को अपना शिकार बना रही है।
नाग के मरने से लेकर अब तक नागिन गांव के 26 लोगों को डस चुकी है। उसके डसने से एक युवकी की मौत भी हो चुकी है। नागिन के आंतक से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
इस पूरे मामले पर गांव वालों की मानें तो उन्हें सोते समय भी नागिन के डसने का अहसास होता है, लेकिन जब उठकर देखते हैं तो नागिन का कहीं अता पता नहीं होता। गांव में दहशत का माहौल है, लोग अपने बच्चों को रिश्तेदारी में भेज रहे हैं। जहां तक झाड़ फ़ूंक करने वालों की बात है तो डर के मारे वो भी गांव में जाने से कतरा रहे हैं।
Read also: सावधान! सरकार की है पैनी नज़र, हेलमेट पहनने के बाद भी कट सकता है चालान