राजीव मिश्रा बने पटना के नए SSP, ढिल्लो संभालेंगे EOU और मद्धनिषेध DIG का पद

172

पटनाः तेज तर्रार IPS अधिकारी राजीव मिश्रा को पटना का नया एसएसपी (SSP Patna) बनाया गया है। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा IPS मानवजीत सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे। मिश्रा इससे पहले गया के SSP रह चुके हैं। वह हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे और पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय में थे।

बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ जारी अधिसूचना के मुताबिक पहले ही डीआईजी के पद पर पदोन्नत 2009 बैच के ढिल्लों अब ईओयू में DIG पद पर तैनात रहेंगे। EOU के साथ ही ढिल्लो मद्धनिषेध विभाग में उप-महानिरीक्षक के अतिक्त प्रभार को भी संभालेंगे।

Previous articleयुवा बिहारी चिराग पासवान को पसंद कर रहा है पूरा देश- राजू तिवारी
Next articleBIA का होली मिलन समारोह; अतिथियों ने छ्क कर खाए पकवान, उठाये नृत्य-संगीत के लुत्फ
With the system... Against the system