बिहार के 533 प्रखंडों में होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण, CCTV की नज़र में होंगे गाँव

News Stump
Advertisements

पटनाः बिहार के 533 प्रखंडों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा और गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा। यह घोषणा सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मनेर के बलुआ पंचायत स्थित कठौतिया खुर्द गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन के दौरान की। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद, मुखिया माधुरी देवी, समाजसेवी प्राणेश कुमार एवं समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।

उद्घाटन भाषण में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 533 प्रखंडों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में  कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायतों के कायाकल्प के लिए पूरे 5 साल में 25 हजार करोड़ फंड दी जाएगी, जिससे पंचायतों और गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गाँवों में वास करती है, इसलिए गाँवों का चहुंमुखी विकास जरूरी है और यह तभी संभव है जब पंचायतें विकसित और सक्षम होंगी। इसके लिए सरकार की योजनाओं और रुप रेखा का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण होगा साथ ही महिलाओं, आम नागरिकों एवं गाँव की सुरक्षा के लिए हर गली में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे। अप्रोच रोड छोटे- छोटे गली, नाली का भी उसमें निदान किया जाएगा। प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की  व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत सेवक रहेंगे, ताकि लोगों का काम सहूलियत से हो सके।

Read also: Exclusive: अब नहीं मिलेगा पंचायत प्रतिनिधियों को शस्त्र का लाइसेंस, सरकार ने निरस्त किया अपना आदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया परमेश्वर सिंह उर्फ लल्लू सिंह एवं मंच संचालन मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने किया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक राय, उपाध्यक्ष लाल किशोर, पूर्व नगर अध्यक्ष विद्याधर विनोद, पूर्व मुखिया लक्ष्मणधारी सिंह उर्फ टीपू सिंह, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र पटेल, समिति सदस्य संतोष पासवान, जदयू नेता चंदन पटेल, समाजसेवी अनिल कुमार, दिनेश राय, बोध नाथ यादव, संजय सिंह साधु, भाजपा नेता दीपक कुमार, सरपंच सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment