जयपुरः शहर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में मंगलवार को पटाखों के गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की दम घुटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय कमलेश पासवान के रूप में की गई है।
पुलिस के मुताबिक चांदी की टकसाल स्थित तीन मंजिला मकान के भूतल में पटाखों का गोदाम है। किसी तरह अचानक गोदाम में आग लग गई। आग लगने के बाद पटाखों में विस्फोट होना शुरू हो गया, जिससे आस-पास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई।
हालांकि, बिल्डिंग के दूसरी और तीसरी मंजिल में रह रहे लोगों ने सूझ-बूझ से काम लिया और किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इधर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पालिया है। फिलहाल स्थिति सामान्य हो चली है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।