शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के सामान जलकर ख़ाक

News Stump
Advertisements

बरेलीः प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जानकीपुरम स्थित कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स में आज सुबह आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू में फायर ब्रिगेड के पसिने छुट गए। हालांकि आधा दर्जन गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। लेकिन तब तक आग की लपटें कई दुकानों को अपने आगोश में ले चुकी थीं, जिसमें लाखों के सामान जलकर ख़ाक हो गए।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर स्थित आर्ट अनेरा शो रूम के मालिक जो कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स के सामने ही रहते हैं उनके परिवार के मुताबिक उन्होंने सुबह दुकान से धुआं निकलते देखा। धुंआ देखने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड पहुंचती आग की लपटें भिषण रूप ले चुकी थीं और उस आग में उनका लाखों का सामान जल गया।

इधर आग पर काबू पाने में जूटी फायर ब्रिगेड की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक आग बुझाने में उन्हें तीन घंटे लग गए। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन ठोस कारणों की जानकारी के लिए इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Read also: पुलवामा में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, IED से भरी कार बम को जवानों ने किया नष्ट

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment