दरभंगाः जिला परिषद् कार्यालय के मिटिंग हाल मे इन दिनों जिला स्तरीय पंचायत संसाधन सेवी एवं पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियो और साधन सेवियो का गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रोग्राम करवाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रोग्राम पिछले 26 फरवरी से शुरु हुआ है जो 17 मार्च तक चलेगा। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियो ने ट्रेनिंग प्रोग्राम मे आयोजक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम मे शामिल दरभंगा के शिशो पश्चिमी पंचायत के मुखिया शमसे आलम खान ने आरोप लगाया है कि उन लोगों से इस ट्रेनिंग मे अच्छा बर्ताव नही किया गया। उनका कहना है बर्ताव से ऐसा लगा कि हमलोग बगैर आमंत्रित किये आ गयें है।
कार्यक्रम में तो ना पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी ना कोई दुसरी व्यवस्था दिखी। कुव्यवस्था देख जब लोगों ने आक्रोश जताया तब जाकर पानी और नाश्ता दिया गया।
उनका कहने है की सरकार ने ट्रेनिंग मे हिस्सा ले रहे प्रति प्रतिनिधि पर 250 रुपये प्रतिदिन खर्च करने को दिया है, फिर भी हमलोग इस चीज को नजरअंदाज कर ट्रेनिंग ले रहे है, लेकिन मैं व्यवस्था से संतुष्ट नही हुँ। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।