अवैध रूप से बालु लादकर ले जा रहे 6 ट्रकों को पुलिस ने किया जप्त

धनंजय कुमार

सारणः डोरीगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवीई करते हुए बालु लदे 6 ट्रकों को जप्त किया है। पुलिस ने इन सभी ट्रकों को स्थानीय थाना क्षेत्र के रहरिया घाट से जप्त कियी है। सभी ट्रक जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह के द्वारा की गयी छापेमारी में अवैध खनन किए गए बालू से लदे पाए गए हैं।

इस बाबत डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह के द्वारा की गयी छापेमारी मे स्थानीय थाना क्षेत्र के रहरिया  घाट से अवैध रुप से बालु लाद कर ले जा रहे 6 ट्रकों को जब्त किया गया है। मौके से ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए हैं। ट्रकों को जप्त कर उनके मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

Share This Article
Leave a Comment