कोरोना वायरस के पटना सचिवालय पहुंचने की आशंका, कई इंजीनियर होम कोरेंटाइन

पटनाः कोरोना से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर राजधानी पटना से आ रही है। यहां तांडव मचा रहे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर विश्वेश्वरैया भवन स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर को सील कर दिया गया है। यह कदम ग्रामीण कार्य विभाग के एक ठेकेदार के बेटे को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर उठाया गया है।

संक्रमण की आशंका से ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता-1, 3 और अधीक्षण अभियंता को अगले आदेश तक होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इन सभी पदाधिकारियों के अंदर काम करने वाले विभागीय कर्मियों को भी अगले आदेश तक होम क्वारन्टीन में रहने को कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को ग्रामीण कार्य विभाग के एक ठेकेदार सचिवालय पहुंचे थे। वे यहां मुख्य अभियंता 1 और 3 के कार्यालय में गए थे। उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं। संक्रमण की आशंका से अब ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर को सील कर दिया गया है। साथ ही सरकार का तरफ से उक्त ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system