रोहतास के नासरीगंज में किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

अमित राणा

रोहतासः लॉकडाउन के बीच चाक चौबंद पुलिस व्यस्था भी अपरधियों के मंसूबों पर लगाम नहीं लगा पा रही। मामला जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के सूखहरा डिहरी गांव का है। यहां अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम गजेंद्र सिंह है।

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त किसान गजेंद्र सिंह अपने घर पर थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें आवाज देकर बाहर बुलाया। दरवाजे से बाहर आकर वे अपराधियों से बात करने लगे। बात चित के क्रम में ही अपराधियों ने उनके सीने में गोली उतार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों की माने तो अपराधी गजेन्द्र के जान पहचान वाले थे। तभी वे अपराधियों की आवाज सुनते ही घर से बाहर निकल आए और उनसे बातचीत करने लगे थे। इस वारदात के पीछे कहीं न कहीं आपसी रंजिश की भी संभावना हो सकती है।

पुलिस ने गजेंद्र सिंह के शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया। हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

Share This Article
Leave a Comment