दरभंगा जिला सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2019-2020 का शानदार आगाज़

Firoz Ahmed
Advertisements

दरभंगाः पोलो मैदान मे रविवार को जिला सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट 2019-2020 का शानदार आगाज़ हुआ। बिहार राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट का शुभारंभ कमिश्नर दरभंगा मयंक बरबरे और बीसीए अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने संयुक्त रुप से विकेट पिच पर फीता काटकर और टौस करवा कर किया। 01 मार्च से  शुरु हुआ यह टूर्नामेंट आगामी 18 मार्च तक चलेगा।

कमिश्नर और बीसीए अध्यक्ष ने टूर्नामेंट मे हिस्सा ले रहे खिलाड़ीयो से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान दरभंगा के कमिश्नर मयंक बडबरे ने अपने संबोधन मे कहा कि यहा के खिलाड़ी मे काफी प्रतिभा है, बस जरुरत है उसे निखारने की।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीसीए के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने कहा कि ये टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीयो को राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होने कहा प्रतिभागी निष्ठा पुर्वक संयम तरिके से अनुशासन के दायरे मे खेले।

इस मौके पर दरभंगा जिला सीनियर क्रिकेट लीग 2019-20 के चेयरमैन जितेंद्र कुमार सिंह, कनवेनर नंद कुमार झा, आर्गेनाइजर सेक्रेटरी सुजित कुमार झा के अलावा कई पुर्व क्रिकेटर जैसे प्रदीप गुप्ता, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अखलाकुर रहमान (पप्पू ) और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

Share This Article
Leave a Comment