रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक गल्ला कारोबारी से साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए हैं। यह वारदात नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज ईलाका स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट पुरानी जीटी रोड पर घटी है।
जानकारी के मुताबिक करगहर के फकुली निवासी गल्ला कारोबारी वकील राय सासाराम के आईडीबीआई बैंक से साढ़े चार लाख रुपये निकालकर अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वकील राय और उनका पुत्र सड़क पर गिर गए। इसी बीच अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही ने पुलिस मौका-ए-वारदात पर पुहंचकर मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाबत सदर DSP लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियो ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। पिड़ित के निशानदेही पर मामला दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।