पटनाः पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर है। प्रदेश सरकार ने 2 लाख 74 हजार 681 शिक्षकों के वेतनमद के लिए राशि जारी कर दी है। सरकार ने ये राशि उन शिक्षकों के लिए जारी की है जो पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत कार्यरत हैं।
इसका लाभ पाने वोलों में नियोजित शिक्षक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक शामिल हैं। सरकार की तरफ से इसके लिये बकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया है।
इन शिक्षकों के वेतन मद के लिए शिक्षा विभाग ने 15 अरब 39 करोड़ 51लाख 65हजार 656 रुपये के व्यय की स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि सभी जिलों में भेज भी दी गई है।
इस राशि से अब सभी शिक्षकों के बकाए वेतन का भुगतान हो सकेगा। यह राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत्त शिक्षकों के लिए जारी की गई है।