पौने तीन लाख शिक्षकों के लिए बिहार सरकार ने खोला खजाना, अब जल्द मिलेगा वेतन

अभय पाण्डेय
Advertisements

पटनाः पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर है। प्रदेश सरकार ने 2 लाख 74 हजार 681 शिक्षकों के वेतनमद के लिए राशि जारी कर दी है। सरकार ने ये राशि उन शिक्षकों के लिए जारी की है जो पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत कार्यरत हैं।

इसका लाभ पाने वोलों में नियोजित शिक्षक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक शामिल हैं। सरकार की तरफ से इसके लिये बकायदा पत्र भी जारी कर दिया गया है।

इन शिक्षकों के वेतन मद के लिए शिक्षा विभाग ने 15 अरब 39 करोड़ 51लाख 65हजार 656 रुपये के व्यय की स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि सभी जिलों में भेज भी दी गई है।

इस राशि से अब सभी शिक्षकों के बकाए वेतन का भुगतान हो सकेगा। यह राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत्त शिक्षकों के लिए जारी की गई है।

Advertisements

Share This Article
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।
Leave a Comment