दिवाली पर नीतीश सरकार का राज्यकर्मियों को तोहफा, महंगाई भत्ता में 4% की बढ़ोतरी 

News Stump

पटनाः दिवाली से पहले नीतीश सरकार ने सरकारी सेवकों बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार के इस फैसले को मंजूरी मिल गई है।

इससे पहले राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत मंगाई भत्ता मिलता था जो 4% की बढ़ोतरी के बाद अब 38 प्रतिशत हो गई है। इस बढ़े हुए भत्ता का लाभ 01 जुलाई, 2022 से प्रभावी माना जाएगा। इस वृद्धि का लाभ चार लाख से अधिक कार्यरत कर्मियों और तीन लाख पेंशनधारियों को मिलेगा। इस पर राज्य सरकार का सालाना 863 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा।

Read also: दिवाली से पहले रेल कर्मियों को केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेंगे अतिरिक्त 17,950 रुपये

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment