गैस सिलेंडर वितरक से पिस्तौल के बल पर रुपए से भरे बैग और मोबाइल की लूट

पुष्कर
Advertisements

सिवानः  गुठनी-मैरवा मुख्य सड़क पर चिताखाल गाँव के पास दिन-दहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर गैस सिलेंडर वितरक से लगभग 60 हजार रुपए नगद व मोबाइल लुट लिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरवा स्थित बीसी एण्ड सी इंन्डेन की गैस लदी गाड़ी (पिक अप) गुठनी से गैस बाँट कर वापस मैरवा की तरफ जा रही थी, उसी समय पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर के पिकअप को रुकवाया फिर दोनो युवक चालक व गैस वितरक को दोनो तरफ से पिस्तौल सटाकर पहले पिक अप की चाबी निकाल लिये फिर दूसरे युवक ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

इसी बीच एक युवक ने गोली भी चला दिया, जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। वहीं पीडित गैस वितरक संकट मोचन मिश्र ने बताया की जाने से पहले हमलोगों का मोबाइल भी मांग लिया। भागने के क्रम में घटनास्थल पर ही एक पिस्तौल की मैग्जिन व तीन गोली गिरा था, जिसे पुलिस नें बरामद कर लिया है।

वहीं थानाध्याक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया की मामले की  छानबीन किया जा रहा है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिये जाएँगे।

Advertisements

Share This Article
Leave a Comment