योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, दर्ज हुआ केस

न्यूज़ डेस्क

गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार की देर रात मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। इसकी जानकारी होते विधायक के समर्थकों में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं।

उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है, उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके अलावा आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किए गए, जिसके संबंध में भी थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है।

वहीं आरोपी आफसा अंसारी द्वारा सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी सैदपुर में मुकदमा पंजीकृत है। उपरोक्त कृत्यों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साले सरजील रजा, अनवर शहजाद और आफसा अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद परिवारवालों में हड़कंप है तो शहर में चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया। एसपी के अनुसार मुख्तार के परिवारवालों और करीबियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment