रोहतासः वर्षो से जर्जर पड़े बरांव-भवपोखर पथ का शिलान्यास शुक्रवार को काराकाट सांसद महाबली सिंह किया। नोखा प्रखंड अन्तर्ग स्थिय यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी, इस पथ को मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों द्वारा आवाज उठायी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
कई वर्षो से जर्जर हो चुके वराव भवपोखर पथ पर संसद ने मरम्मत के लिए नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया। वहीं लगभग 8 करोड़ की लागत वाली सड़क के शिलान्यास होते ही 14 किलोमीटर लम्बा पथ का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।
मौके पर सांसद महाबली ने कहा कि जो सड़कें पूरी तरह गड्ढे में तबदील हो गयी हैं उससे जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता रुपेश चंद्रवंशी ने की इस मौके पर युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार , भाजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश चौहान, अरुण पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, लालाबाबू सिंह, गोपाल शर्मा, अरविंद उपाध्याय,सुर्यवंश कुशवाहा, अशोक पटेल, चन्दन कुमार, नागेन्द्र कुमार, नीतीश पटेल, गांधी मुखिया, मुनिराज सिंह, आदि मौजूद रहे।