नई दिल्लीः बुधवार की शाम चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने चांद की सतह पर सेफ लैंडिग कर ली। इस गौरवशाली पल को लेकर जहां देश भर में खुशी का माहौल है, वहीं इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विश्व भर से भारत को बधाईयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देने वाले सभी राष्ट्रों का आभार व्यक्त किया है।
भूटान के प्रपधानमंत्री लोटे तशरीर ने Chandrayan-3 की सेफ लैंडिंग पर ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘नरेंद्रमोदी और भारत को बधाई! हम चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर आपके साथ खुश हैं। आप सभी की तरह, हमने भी उतनी ही घबराहट और उत्साह के साथ प्रार्थना की और सांसें रोक लीं, क्योंकि हम जानते हैं कि यह सिर्फ भारत के लिए नहीं है।‘
Congratulations @narendramodi & India! We rejoice with you in the successful landing of the auspicious Chandrayaan-3. Like you all, we said our prayers & held breath with as much nervousness and excitement, because we know this is not just about India. https://t.co/dp26nvgvui
— PM Bhutan (@PMBhutan) August 23, 2023
मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई इसरो और भारत के लोगों को चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग के लिए धन्यवाद। एक साथी दक्षिण एशियाई राष्ट्र के रूप में, हमें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है- एक ऐसी उपलब्धि जो वैज्ञानिक और मानव प्रगति को आगे बढ़ाएगी।‘
Congratulations to PM @narendramodi, @isro and the people of India for the successful lunar landing of #Chandrayaan3. As a fellow South Asian nation, we are proud of this historic feat- an achievement that will advance the cause of scientific and human progress.
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) August 23, 2023
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारत की इसरो टीम को आज चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और विज्ञान व अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देता हूं।‘
I congratulate Prime Minister Shri Narendra Modi ji and ISRO team of India on successful landing of Chandrayan-3 in the surface of the moon today and unleashing of a historic achievement in science and space technology.
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) August 23, 2023
नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, ‘चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करने के लिए भारत को बधाई! चंद्रयान-3 अंतरिक्ष की खोज में एक बड़ी उपलब्धि और महत्वपूर्ण कदम।‘
Indeed PM @jonasgahrstore. Today is a historic day for the planet. https://t.co/sXxDsJpRar
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2023
संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा (यूएई) और दुबई अमीरात के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने लिखा, ‘चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के लिए भारत में हमारे दोस्तों को बधाई। राष्ट्रों का निर्माण दृढ़ता से होता है, भारत इतिहास बनाता रहता है।‘
Congratulations to our friends in India for the successful landing on the moon. Nations are built through perseverance, India continues to make history.@narendramodi @PMOIndia
— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) August 23, 2023
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने लिखा, ‘जमैका, भारत सरकार और लोगों को उनके Chandrayaan-3 चंद्र मिशन की उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देता है।‘
#Chandrayaan3 makes a historic landing on the Moon’s south pole! I would like to congratulate #India for such an incredible and emulating achievement. This success belongs to all of humanity, thank you @NarendraModi for your inspiring words and leadership. #IndiaOnTheMoon #BRICS
— Andry Rajoelina (@SE_Rajoelina) August 23, 2023
मेडागास्कर गणराज्य के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘चंद्रयान3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ऐतिहासिक लैंडिंग की। मैं ऐसी अविश्वसनीय और अनुकरणीय उपलब्धि के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। यह सफलता पूरी मानवता की है। प्रेरक शब्दों और नेतृत्व के लिए नरेंद्रमोदी को धन्यवाद।‘
#Chandrayaan3 makes a historic landing on the Moon’s south pole! I would like to congratulate #India for such an incredible and emulating achievement. This success belongs to all of humanity, thank you @NarendraModi for your inspiring words and leadership. #IndiaOnTheMoon #BRICS
— Andry Rajoelina (@SE_Rajoelina) August 23, 2023