दुकानदार ने बनाया बाहुबली समोसा, खाने वाले को मिलेगा 51 हजार रुपए का इनाम

News Stump

मेरठः कुर्ती बाजार मेरठ में एक मिठाई की दुकान ने लोगों के सामने एक अजिब सा चैलेंज पेश किया है। दुकानदार ने अपने दुकान में बने एक समोसे को खाने पर 51,000  रुपए का इनाम रखा है। समोसे को ‘बाहुबली समोसा’ का नाम दिया गया है, जिसका वजन 8 किलो है और उसे 30 मिनट में खाने वाले को को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

दुकान के मालिक शुभम ने इस बाबत कहा, “मैं समोसे को खबरों में लाने के लिए कुछ अलग करना चाहता था। हमने ‘बाहुबली समोसा’ बनाने का फैसला किया। हमने चार किलो का समोसा और फिर आठ किलो का समोसा बनाकर शुरुआत की।”

उन्होंने कहा कि आठ किलो के समोसे की कीमत करीब 1,100 रुपये है और इसमें भरने में आलू, मटर, पनीर और सूखे मेवे शामिल हैं।

शुभम ने कहा, “अब तक कोई भी खाने की चुनौती में सफल नहीं हुआ है। कई लोगों ने कोशिश की है लेकिन चुनौती को पूरा करने के करीब कहीं भी नहीं जा सके हैं और हम अब 10 किलो का समोसा बनाने की योजना बना रहे हैं।”

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बाहुबली समोसा ग्राहकों को उनकी दुकान पर वापस लाया था, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा, “देश के विभिन्न हिस्सों से फूड ब्लॉगर बाहुबली समोसा देखने आ रहे हैं और रील बना रहे हैं।”

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment