संविदा के मुद्दे पर योगी सरकार का यू-टर्न, डिप्टी CM बोले- कोरी अफवाह

दीपक सेन
Advertisements

इलाहाबाद: संविदा नौकरी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूटर्न ले लिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने खबर को कोरी अफवाह बताया है और 50 साल में रिटायरमेंट वाली बात भी फर्जी बताई है।

उत्तर प्रदेश में नौकरी में 5 साल की अनिवार्य संविदा लागू किए जाने की खबरें सामने आने के बाद योगी सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे थे। सरकार एक ओर जहां बेरोजगार युवाओं का रोष झेल रही थी, वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमले कर रहे थे।

यूपी में सरकारी नौकरियों में 5 साल संविदा पर रखे जाने और 50 साल में रिटायर्ड किये जाने के मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। केशव मौर्य ने दोनों चर्चाओं को गलत बताया है। केशव मौर्य ने कहा, “विपक्षी फैला रहे है इस बारे में अफवाह, इन दोनों बातों में कोई सच्चाई नहीं है, सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया और न ही ऐसा करने का कोई इरादा है। सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर रही है।”

केशव मौर्या के कहा कि लोग खाली अफवाह फैला रहे हैं। प्रदेश की सरकार के माध्यम से संविदा की जो पूर्व व्यवस्था है उसमें ना कोई परिवर्तन हुआ है और ना अभी होने वाला है। ना अभी कोई सरकार के स्तर पर विचार है, आगे भी नहीं होगा ना ऐसा विचार है। यह भी अफवाह फैलाने वाली बात है, ना कोई 50 वर्ष में रिटायर करने का काम है, ना कोई संविदा की व्यवस्था नए तरीके से लागू करने की योजना है।

केशव मौर्य ने कहा विपक्ष मुद्दा विहीन है। इस कारण से इस को तूल देने की कोशिश कर रहा है। मैं युवाओं से और अपने छात्रों से अपील भी करता हूं, आवाह्न भी करता हूं कि वह किसी के बहकावे में ना आएं, सरकार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है और सरकार उनके साथ है। संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया है कि सरकार यूपी में सरकारी नौकरियों में 5 साल संविदा पर रखे जाने और 50 साल में रिटायरमेंट के मामले पर कोई बदलाव नहीं करने वाली हैं।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा की यूपी सरकार नौकरियों में कोई नए नियम लागू नहीं करने जा रही है। यह सारी बातें काल्पनिक और अफवाह हैं। इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को अफवाह फैलाकर गुमराह कर रहा है।

डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ तौर पर कहा कि यूपी सरकार किसी भी भर्तियों में कोई भी बदलाव नहीं करने जा रही है और न ही भविष्य में ऐसा करने का कोई विचार है। उन्होंने युवाओं से कहा कि किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए। इसकी तैयारी भी की जा रही है।

वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में बढ़ते धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों पर कहा कि सरकार बेहद गंभीरता से इस मुद्दे पर विचार कर रही है जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा।

Advertisements

Share This Article
मुख्य संपादक
Leave a Comment