योग गुरु बाबा रामदेव से प्रशिक्षित योग शिक्षक अब सिखायेंगे लोगों को योग के गुर

News Stump

रोहतासः डेहरी के मोहन बिगहा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल (BD public school) परिसर में रविवार  को मुख्य योग शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ये प्रमाण पत्र उन शिक्षकों को दिया गया जिन्होंने पिछले दिनों पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित विशेष योग शिविर में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में सीमा कुमारी, देविका कुमारी, सुशीला देवी, शांति देवी आदि योग शिक्षकों का नाम शामिल है।

पतंजलि महिला योग समिति के तत्वाधान  में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य निशा कुमारी ने की। इस अवसर पर उन्होंने नव प्रशिक्षु योग शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विशेष योगाभ्यास शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त  मुख्य योग शिक्षक अब लोगों के बीच निःशुल्क योगाभ्यास के गुर सिखाएंगे। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव के ‘करें योग ,रहें निरोग’ के सन्देश को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांत प्रभारी अवध नरायन चौबे, युवा प्रांत प्रभारी सुनील स्वाभिमानी, पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी निशा कुमारी, महिला जिला प्रभारी सरोज देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद एवं वरिष्ठ  नागरिक संघ महासचिव दुखराज महतो  के द्वारा किया गया।

Read also: ज्ञान केंद्र स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नईमुद्दीन अंसारी का निधन, प्रखंड भर में शोक की लहर

कार्यक्रम के अंत मे आयोजित होली मिलन महोत्सव मनाया गया एवं एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर मुख्य योग शिक्षिका नीलू सिंह, शिला देवी प्रीति, अंतिमा, बेला गुप्ता, मिलन गुप्ता, मंजू गुप्ता, रश्मि गुप्ता, शांति देवी, सुशीला देवी, माला शर्मा, मालती देवी, गीता ओझा, सीमा कुमारी, देविका कुमारी, पुष्पा कुमारी, ज्योति प्रियंका, रीता, मीरा,पार्वती देवी, बीएसटी महामंत्री माधुरी आभा उषा, योगगुरु शैलेन्द्र कुमार, जोगिंदर  सहित डेहरी व  रोहतास जिला के कई योग प्रशिक्षक व  प्रभारी मौजूद थे।

बता दें पतंजलि महिला योग समिति हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित होती है। मुख्य रुप से योग गुरू बाबा रामदेव की देखरेख में यह समिति देश भर की महिलाओं को योग का प्रशिक्षण देने के साथ ही योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्हे इसके प्रति प्रेरित करती है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment