IIT मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का सफल परीक्षण

News Stump
Advertisements

चेन्नईः IIT मद्रास द्वारा विकसित भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘भरोस’ (BharOS) का सफल परीक्षण किया गया। यह परिक्षण मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ किया।

BharOS के परीक्षण पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश के गरीब लोग एक मजबूत, स्वदेशी, भरोसेमंद और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के मुख्य लाभार्थी होंगे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण के साथ नीति प्रवर्तकों को बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि का एक प्रयुक्त प्रयोग है। उन्होंने कहा कि ‘BharOS’ डेटा गोपनीयता की दिशा में एक सफल कदम है।

प्रधान ने कहा कि भारत में निर्मित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का सफल परीक्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में एक मजबूत, स्वदेशी और आत्मनिर्भर डिजिटल बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment