नयी दिल्लीः भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) का शुद्ध लाभ उठाल पर है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका शुद्ध लाभ करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो (Reliance Jio) की परिचालन आय जून 2022 को समाप्त तिमाही में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 21,873 करोड़ रुपये हो गई।
Read also: Reliance Jio से मुकेश अंबानी का इस्तीफा, आकाश अंबानी होंगे नए चेयरमैन
Reliance Jio की पहली तिमाही का परिणाम ऐसे समय आया है जब दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं के लिये पूरी तरह से तैयार है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी। इसमें कम-से-कम 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को बिक्री के लिये रखा जाएगा।
Read also: Reliance Jio ने आसान किया केदारनाथ पैदल मार्ग का सफर, दी मोबाइल कनेक्टिविटी