पटनाः इस वक्त की बड़ी ख़बर पटना से आ रही है। यहां एक बर्फ फैक्ट्री में अमोनियम नाइट्रेट गैस सिलिंटर में विस्फोट ह गया है। यह बर्फ फैक्ट्री शहर के मिठापुर बस सटैंड इलाके में है। गैस रिसाव के बाद आस-पास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन हो रही है। फैक्ट्री से सटे आस पास के इलाकों में अफरा तफरी मची हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस वचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। एहतियात के तौर पर प्रभावित लोगों को इलाके से बाहर निकाला जा रहा है। 200 मीटर के इलाके में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी है।