संसद का मानसून सत्र जल्द: उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू

न्यूज़ डेस्क
Advertisements

नई दिल्ली: सरकार जल्द ही संसद का मानसून सत्र बुलाने की योजना बना रही है। हाल ही में दोनों सदनों के अध्यक्षों से इस संबंध में चर्चा भी की गई। उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इसके संकेत दिए। कोरोना की वजह से बजट सत्र 23 मार्च को स्थगित करना पड़ा था।

पिछले सत्र के 6 महीने के अंदर अगला सत्र जरूरी

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फेसबुक पर ‘मीडिया: कोरोना काल में हमारा साथी’ आर्टिकल में लिखा, संसद के पिछले बजट सत्र को कोरोना की वजह से तय समय से पहले अचानक स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि कई सांसद इस संकट के समय अपने क्षेत्रों के लोगों के बीच रहना चाहते थे। उन्होंने लिखा कि संसद सत्र को पिछले सत्र के 6 महीने के अंदर फिर से बुलाना जरूरी होता है।

लोकसभा अध्यक्ष से भी चर्चा हुई

राज्यसभा के सभापति ने बताया कि उन्होंने और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कई बार इस मुद्दे पर चर्चा की। दोनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना से बचाव के तरीकों के साथ संसदीय कमेटी और मानसून सत्र चलाए जाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Advertisements

Share This Article
Leave a Comment