-Advertisement-

कोरोना के खिलाफ एक जुट हुआ भारत, 9 मिनट तक दिए की रौशनी से जगमग रहा देश

नई दिल्लीः सचमुच भारत अद्वितीय है, अनुकरणीय है…इसके पास हर विपदा से लड़ने की क्षमता है। कोरोना के खिलाफ भारत ने जो युद्ध छेड़ा है उसमें विजयी होना निश्चित है, क्योंकि भारत अखंड है। इसकी मिसाल देश ने कोरोना के खिलाफ पहले जनता कर्फ्यू के माध्यम से पेश किया और आज एक साथ पूरे देश में 9 मिनट तक ब्लैकआउट कर के।

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर सवा सौ करोड़ की आबादी वाले भारत ने पूरे 9 मिनट तक बलैकआउट कर के विपरीत परिस्थितियों में अपनी एकता, अखंडता, क्षमता और संयम का परिचय दिया है।

Read also: पीएम मोदी की अपील- 5 अप्रैल को करें कोरोना के खिलाफ महाशक्ति का जागरण

प्रधानमंत्री से लेकर आम आवाम तक ने बलैकआउट करते हुए दिया और मोमबत्ती की रोशनी से देश को जगमग कर दिया। दिए की रौशनी से जगमग इस अद्भुत नजारे को देखकर एक बार ऐसा लगा मानो आज दीवाली और सबेबरात दोनो एक साथ मनाए जा रहे हैं।

हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई जैसे विभिन्न संप्रदायों में बंटे भारत ने आज कोरोना के खिलाफ़ जंग में भारतीयता का परचम लहराते हुए पुरी दुनिया को दिखा दिया कि हम काल पर भी विजय हासिल कर सकते हैं। आज के भारत के हौसले को देखकर सचमुच कोरोना भी सहम गया होगा।

News Stump
News Stumphttps://www.newsstump.com
With the system... Against the system