भागलपुरः प्रदेश के भागलपुर जिले में गुरुवार को मिड-डे मील (Bhagalpur Mid-day Meal) खाने से दो दर्जन से अधिक छात्र बीमार पड़ गए। घटना नौगछिया गांव के झल्लू दास टोला मिडिल स्कूल की है। घटना के बाद नौगछिया के जिला सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने परिसर के अंदर चावल, दाल और सब्जियां तैयार की थीं। खाना खाने और कक्षा के अंदर जाने के बाद 10 से 14 वर्ष के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की।
स्कूल के प्राचार्य उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले गए। एक अधिकारी ने बताया कि छात्र फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित थे। उन्होंने कहा, “हमने भोजन के नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। छात्रों की स्थिति अब स्थिर है।”