हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 की उम्र में निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर

चंडीगढ़ः लोकप्रिय हरियाणवी गायक राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का मंगलवार तड़के निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। राजू का पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार में एक निजी अस्पताल में पीलिया का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्हें छुट्टी मिल गई, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर से भर्ती कराया गया।

12 अगस्त को दिवंगत गायक Raju Punjabi ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था। उन्हें ‘देसी देसी’, ‘आचा लागे से’, ‘तू चीज लाजवाब’, ‘भांग मेरे यारा ने’ और ‘लास्ट पेग’ जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है। कलाकार सपना चौधरी के साथ उनके सहयोग को सभी आयु वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया है।

इधर राजू पंजाबी के निधन की खबर सामने आने के तुरंत बाद उनके फैंस और प्रशंसकों बीच शोक की लहरह दौड़ गई है। लोग अपने प्रिय गायक के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और शोसल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।