CCI, CSSL और JSW Ispat ने JSW Steel Limited के साथ विलय को दी मंजूरी

News Stump

नई दिल्लीः प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), क्रिसेंट स्पेशल स्टील्स लिमिटेड (CSSL) और जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JSW Ispat) ने JSW Steel Limited (JSW Steel) के साथ अपने विलय को मंजूरी दे दी है।

JSW Steel को 1994 में भारतीय कानूनों के तहत शामिल किया गया था। यह JSW समूह की प्रमुख कंपनी है और मुख्य रूप से भारत और विदेशों में विभिन्न लौह और इस्पात उत्पादों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड में सूचीबद्ध है।

JSW Ispat को 1990 में भारत के कानूनों के तहत शामिल किया गया था। यह लोहा, अर्द्ध-तैयार इस्पात, लंबे इस्पात उत्पादों आदि के निर्माण में लगी हुई है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड में सूचीबद्ध है।

CSSL को 2018 में भारत के कानूनों के तहत शामिल किया गया था। यह स्टील और स्टील उत्पादों के व्यापार और निवेश कारोबार में लगी हुई है। यह JSW Ispat की होल्डिंग कंपनी है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment