पटनाः बिहार की जदयू सरकार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हुए हैं और पुलिस कितनी बेबस, यह बात अब आदमी से पूछने की जरूरत नहीं। यह आपको सरकार के पक्षकार ही बता देंगे। जी हाँ, बात थोड़ी अट-पटी जरूर है, लेकिन निराधार नहीं, क्योंकि प्रदेश की सत्ता में सबसे बड़े भागीदार BJP के नेता ने बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है और पुलिस के वरिय पदाधिकारियों से संज्ञान लेने की अपील की है।
भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय महसचिव प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘क्या पटना में बिहटा अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है? ऐसी चिंता और भय हाल की घटनाओं से होने लगा है। माँ विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक भाई पिंटू जी की सरेआम हत्या अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण। बिहार डीजीपी, पटना डीएम/ डीआईजी/एसएसपी इस घटना का व्यक्तिगत संज्ञान लें।’
क्या पटना में बिहटा अपराध का नया केंद्र बनता जा रहा है? ऐसी चिंता और भय हाल की घटनाओं से होने लगा है। माँ विन्ध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक भाई पिंटू जी की सरेआम हत्या अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है😪🙏😪
बिहार डीजीपी, पटना डीएम/ डीआईजी/एसएसपी इस घटना का व्यक्तिगत संज्ञान लें🙏
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021
BJP प्रवक्ता ने आगे फिर ट्वीट किया, ‘बिहटा में एक तरफ IIT, NDRF ESIMCH, NSMCH सहित अनगिनत उद्योग-धंधे और संस्थान खुल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लूट, छिनतई, चोरी, दुकानों के शटर तोड़ने, लूट तो आम बात है अब डकैती और हत्या की घटनायें भी हो रही है। बिहार DGP, पटना DIG/SSP इन घटनाओं का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें’
बिहटा में एक तरफ IIT, NDRF ESIMCH, NSMCH सहित अनगिनत उद्योग-धंधे और संस्थान खुल रहे हैं वहीं दूसरी तरह लूट, छिनतई, चोरी, दुकानों के शटर तोड़ने, लूट तो आम बात है अब डकैती और हत्या की घटनायें भी हो रही है😪🙏😪
बिहार DGP, पटना DIG/SSP इन घटनाओं का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें🙏
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 10, 2021
बिहटा में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
आपको बता दें, राजधानी पटना में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां सूबे की सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार की रात पटना से बिहटा थाने इलाके में सब्जी बाजार मंडी स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलरी की दुकान में अज्ञात तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही दुकान के मालिक मंटू कुमार को गोली मार दी। दुकान का एक कर्मी नीरज कुमार भी घटना में घायल हो गया है।
Read also: कांग्रेस नेता का बयान- BJP गुंडों की पार्टी, बेबस नीतीश इशारों के गुलाम