केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे हुए कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में

पटना: पटना: कोरोना के दौर में अब केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी आ गये हैं। टेस्ट ने कंफर्म कर दिया है। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं।

खुद दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक अपनी तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर अश्विनी चौबे ने कोरोना टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन में दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं। उन्होंने सुझाव दिया है कि जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच अवश्य करा लें।

कई दौरा कर चुके है हाल में

वे पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के कई नेताओं के संपर्क में आए थे। डीएमसीएच के एक कार्यक्रम में वे भी गये थे। रविशंकर प्रसाद की मां के निधन के बाद वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने पटना के गंगा घाट पर पहुंचे थे। इसके अलावा बक्सर में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

अजय वर्मा
अजय वर्मा
समाचार संपादक