BSEB 10th result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 का परिणाम घोषित, देखें अपना रिजल्ट

News Stump

पटनाः लंबे इंतजार के बाद आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 का रिजल्ट (BSEB 10th result 2020) घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणामों की घोषणा दिन के 12.30 बजे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने की।

- Advertisement -

रिजल्ट के घोषणा करते हुए बिहार बोर्ड ने बताया कि BSEB exam 2020 दसवीं की परीक्षा में (BSEB 10th result 2020) कुल 1494071 बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं। फर्स्ट डिवीजन से पास होने वालोे बच्चों की संख्या 4,03,392  हैं, जबकि 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

Read also: इंतजार खत्म- आज 12ः30 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड दसवीं का परीक्षा का परिणाम

96.20 फीसदी अंकों के साथ रोहतास के हिमांशु राज बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं। जनता हाई स्कूल तेनुअज के हिमांशु ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। 480 अंंकों के साथ समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी हैं। तीनों के 478-478 मार्क्स हैं। चौथे स्थान पर 477 अंकों के साथ सन्नू कुमार, मुन्ना कुमार और नवनीत कुमार हैं । 476 अंकों के साथ रंजीत कुमार गुप्ता पांचवे स्थान पर हैं।

BSEB 10th result 2020 को छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावें इन परीणामों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी देखा जा सकता है।

Sponsored
Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment