जिलाधिकारी से गेहूँ खरीद के लिए गनी बैग उपलब्ध कराने की माँग

धनंजय कुमार

सारणः जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी के पास एक आवेदन दिया है। आवेदन मे किसानों से  गेहूँ एवं धान खरीद के लिए गनी बैग उपलब्ध कराने की माँग की है।

आवेदन में कहा गया है कि सरकार द्वारा गेहूँ एवं धान अधि प्राप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों को कहा गया है। लेकिन बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा किसानों से गेहुँ एवं धान की खरीद के लिए अब तक गनी बैग  उपलब्ध नही कराया गया है।

गनी बैग उपल्ध नहीं होने से गेहुँ एवं धान की अधि प्राप्ति नही हो पा रही है, जिस कारण किसानों को बिचौलियों के द्वारा औनेपौने दामो पर बेचने को मजबूर होना पर रहा है। आवेदन मे जिलाधिकारी से बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा जल्द किसानों से गेहूँ एवं धान की अधि प्राप्ति के लिए गनी बैग उपलब्ध करवाने की माँग की गयी है।

आवेदन सौंपने वालों में पैक्स अध्यक्ष ललन प्रसाद, गोपाल प्रसाद, गुड्डू कुमार सिंह, राधाकृष्ण प्रसाद, सतेन्द्र यादव, धर्मनाथ प्रसाद यादव, शेर मुहम्मद, दिलीप कुमार एवं मुन्ना कुमार आदि शामिल हैं।

Share This Article
Leave a Comment