कोरोना वायरस की वजह से BPSC ने टाली सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा

अभय पाण्डेय

पटना: कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा (Assistant engineer mains exam-2019) को टाल दी है। विज्ञापन संख्या 01/2019 के मुताबिक सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा-2019 का आयोजन 21 मार्च और 22 मार्च को किया जाना था। वहीं विज्ञापन संख्या 02/2019, 03/2019, 04/2019 के मुताबिक सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा-2019 का आयोजन 28 मार्च और 29 मार्च को किया जाना था।

इस बात की घोषणा करते हुए BPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर बकायदा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें परिक्षा टालने का कारण भी दिया गया है। नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा (Assistant engineer mains exam-2019) टाल दी गई है, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी एजुकेशनल संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।

बता दें कि BPSC ने सहायक अभियंता (Assistant engineer)के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त से 9 सितंबर 2019 तक आयोजित की थी। प्रारंभिक परीक्षा का आंसर की (BPSC AE answer key) दिसंबर माह में जारी की गई थी। जबकी BPSC इस परीक्षा के लिए 14 मार्च को एडमिट कार्ड जारी करने वाला था, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है।

Share This Article
आप एक युवा पत्रकार हैं। देश के कई प्रतिष्ठित समाचार चैनलों, अखबारों और पत्रिकाओं को बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दे चुके अभय ने वर्ष 2004 में PTN News के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इनकी कई ख़बरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं।
Leave a Comment