सीवानः हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में गुरुवार को होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में DM अमित पांडेय और SP अभिनव कुमार के साथ प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नोगों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान DM और SP द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। साथ ही साथ सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों द्वार फैलाई जा रही अफवाहों से बचने और प्रशासन का सहयोग करने का अपील की गई।
वही SP अभिनव कुमार ने यह चेतावनी दी कि होली में हुड़दंगियों का खैर नही, दो से पांच मिनट अराजक तत्वो का बाकी प्रशासन का।
बैठक के दौरान BDO डॉ० दीपक कुमार सिंह, प्रभारी CO इन्द्रवंश राय और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार से पिछले 2-3 वर्षों में उत्पन्न हुई लॉ एंड ऑर्डर के बारे में पूछताछ की गई। इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी फीडबैक लिया गया।