National Nutrition Month: पूर्णिया के बायसी प्रखंड परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

News Stump
National Nutrition Month
Advertisements

पूर्णियाः जिला स्वास्थ्य समिति (ICDS) और यूनिसेफ के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के अवसर पर पूर्णिया के बायसी प्रखंड परिसर में एक दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ईकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत बायसी के अनुभागीय दंडाधिकारी (SDM) अभिषेक रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए SDM ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में लोगों की उपस्थित होना इस बात का प्रमाण है कि लोग पोषण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उनके द्वारा पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बायसी की प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) नूतन कुमारी, SDPO जीनत यास्मीन  तथा  प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, तथा पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए बायसी की BDO नूतन कुमारी ने सभी से संतुलित भोजन करने तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की। CDPO जीनत यास्मीन ने कहा कि पोषण माह को एक जन आंदोलन के रूप में सघन रूप से मनाने तथा स्वास्थ्य जीवन शैली को अपनाने के आवश्यकता है।

अंचलाधिकारी (CO) गणेश पासवान ने भी पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञों द्वारा पोषण तथा स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। इनमें सुधाकर सिन्हा, डॉ राघवेंद्र कुमार, प्रवीण चंद्रा, प्रफुल्ल कुमार, सोनी झा शामिल थे।

कार्यक्रम में निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, अन्नप्राशन, गोदभराई कार्यक्रम, हेल्दी बेबी शो, परिचर्चा, पोषण प्रश्नोत्तरी, रंगोली सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम के पूर्व में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता तथा आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मौके पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो भागलपुर इकाई के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2025 से लेकर 16 अक्टूबर  2025 तक आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के रूप में मनाया जा रहा है।  साथ ही “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान की भी शुरुआत की गई है,  जिसके अंतर्गत महिलाओं व बच्चों के लिए देश भर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित जा रहे हैं।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध सांस्कृतिक दल मेसर्स स्ट्रगलर के कलाकारों द्वारा गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीबीसी मुंगेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने किया। इस अवसर पर प्रभात कुमार तथा राकेश कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system