Advertisements
पटनाः बिहार सरकार ने रार्य सरकार के सरकारी सेंवकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के हक में एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को संपन्न हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में सरकार ने पंचम् केन्द्रीय वेतनमान में वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 381% के स्थान पर 396% महंगाई भत्ता या राहत की स्वीकृति दी है। लाभार्थियों पर यह निर्णय दिनांक-01.07.2022 के प्रभावी होगा।
इसके अलावें वित्त विभाग के ही तहत षष्ठम् केन्द्रीय वेतनमान में वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दिनांक-01.07.2022 के प्रभाव से 203 प्रतिशत के स्थान पर 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता या राहत की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Advertisements