भोजपुर एसपी विनय कुमार तिवारी समेत बिहार में तीन IPS अधिकारियों का तबादला

News Stump
Advertisements

पटनाः बिहार सरकार के गृह विभाग ने तीन IPS अधिकारियो का तबादला किया है। सोमवार को गृह विभाग के आरक्षी शाखा की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन तीन IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें विनय कुमार तिवारी, संजय कुमार सिंह और धुरत सायली सावलराम का नाम शामिल है।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भोजपुर एसपी विनय तिवारी को मद्यनिषेध, अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है। वहीं, मद्यनिषेध, अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी रहे संजय कुमार सिंह को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही धुरत सायली सावलराम को बीएमपी-5 का कमांडेंट बनाया गया है।

तबादले की सूची

Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment