बड़ा हादसा टला, बरौनी रिफाइनरी में फर्निश ब्लास्ट से घायल हुए 19 लोग

News Stump

बेगूसरायः बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब रिफाइनरी के एक यूनिट का फर्निश में ब्लास्ट हो गया। इस प्लास्ट में 5 रिफाइनरी कर्मी सहित 19 लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल सहित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां अब वह सारे लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उक्त यूनिट में पिछले 1 महीने से सट डाउन लिया गया था और काम चल रहा था। पिछले 2 दिन से उसे सुचारु रुप से चालू किया गया, लेकिन आज एकाएक उसमें ब्लास्ट हुआ और यह हादसा हो गया। ब्लास्ट के बक्त बड़ी संख्या में रिफाइनरी कर्मी एवं ठेके के मजदूर वहां मौजूद थे।

इधर घटना के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया और लोगों के द्वारा मौत की सूचना प्रसारित की जाने लगी, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में घायलों के परिजन रिफाइनरी गेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हंगामे के बाद रिफाइनरी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग देर तक हंगामे पर अड़े रहे।

रिफाइनरी प्रबंधन ने हादसे की बात स्वीकार की है लेकिन किसी की मौत की खबर से साफ-साफ इंकार किया है। प्रबंधन के हवाले प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। ब्लास्ट में लोग केवल जखमी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी खतरे से बाहर हैं। स्थानीय प्रशासन भी इसे लेकर गंभीर है और अपनी तरफ से भरपूर सहयोग दे रहा है।

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment