दुखदः ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलसे

धनंजय कुमार
Advertisements

छपराः रविवार की सुबह बेमौसम बारिश लोगों के लिए काल बन गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव की है, जहां ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। झुलस चुके 6 लोगों को ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गाँव के दर्जनों लोग सुबह में जमीन की मापी करा रहे थे, तभी अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए लोग पास स्थित सामुदायिक भवन व फूस के पलानी में छुप गए। इस बीच आंधी-पानी के साथ बिजली कड़कने लगी और लोग जिस सामुदायिक भवन में छुपे थे उसी पर अचानक ठनका गिर गया। इस हादसे में लगभग 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमे 10 लोगो की मौत हो गयी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे गए।

जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुँची स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह में अचानक अंधेरा छा गया तथा आँधी, गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए जमीन का मापी करा रहे दर्जनों लोग एक स्थान पर छिपे थे। सभी के हाथ मे मोबाइल फोन था। संभवतः मोबाइल फोन के रेडिएशन के कारण अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने के साथ बहुत तेज आवाज हुई और फिर आग लग गई, जिसमें झुलस कर लोग छटपटा रहे थे।

Advertisements

Share This Article
Leave a Comment