योगी सरकार का फैसला- नोएडा कमिश्नरेट में बनेंगे 10 नए पुलिस स्टेशन

News Stump
Advertisements

नोएडाः अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अपराध पर सख्त रुख रखने वाली सरकार ने कहा है कि वह गौतमबुद्ध नगर जिला अन्तर्ग नोएडा आयुक्तालय में 10 नए पुलिस स्टेशन और दो पुलिस चौकी स्थापित करेगी।

जानकारी के मुताबिक इसके लिए शासन से अनुमति मिल गई है और जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही उसका आवंटन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस संबंध में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और लखनऊ से आये अपर पुलिस महानिदेशक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आवास निगम हरिराम शर्मा के बीच मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर में महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसके बाद यह फैसला लिया गया है।

जिन क्षेत्रों में ये पुलिस स्टेशन स्थापित होने वाले हैं उनके नाम इस प्रकार हैंः

  1. नोएडा फेज-1
  2. नोएडा सेक्टर-142
  3. नोएडा सेक्टर-63
  4. ओखला बैराज
  5. नोएडा सेक्टर-115
  6. नोएडा सेक्टर-106
  7. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र सेक्टर-18/6D
  8. नोएडा सेक्टर-29
  9. नोएडा सेक्टर-25A
  10. दयानतपुर
Advertisements

Share This Article
Follow:
With the system... Against the system
Leave a Comment