पटना : एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी को भाजपा व जदयू नेताओं द्वारा ‘वोटकटवा’ कहने पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान दुखी हैं। उन्होंने साफ कहा है कि उनकी तैयारी नीतीश कुमार को राजगद्दी पाने से रोकना है।
मैं पीएम का अंधसमर्थक : चिराग
चिराग पासवान कहते हें कि मैं निराश हूं कि भाजपा के नेता वोटकटवा जैसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं। शायद उन पर सीएम का दबाव है। लेकिन मैं साफ बता दूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंधसमर्थक हूं। यही नहीं, मैं उन्हें अपने नेता के रूप में सम्मान देता हूं। उन्होंने कहा कि हम अपने घोषणापत्र, अभियान सामग्री में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। वे मेरे दिल में हैं।
नतीजे बता देंगे हकीकत
चिराग ने कहा कि 10 नवंबर को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा, जब बिहार में भाजपा-लोजपा गठबंधन के तहत वास्तविक डबल इंजन की सरकार बनेगी। मुझे पता है कि सीएम अपनी बिहार रैली के दौरान पीएम मोदी को मेरे खिलाफ बोलने के लिए मजबूर करेंगे। मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान जारी करते हुए कहा कि लोजपा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी। वह सिर्फ एक वोटकटवा पार्टी बनकर रह जाएगी।