पासवान के निधन से राज्यसभा की खाली सीट पर चुनाव 14 दिसंबर को

अजय वर्मा
Advertisements

पटना: राज्यसभा में खाली एक सीट पर 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। यह सीट केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई है।

नोटिफिकेशन 26 को

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक इसके लिए नोटिफिकेशन 26 नवंबर को जारी होगा। 16 दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। नामांकन की अंतिम तारीख 3 दिसंबर है, 4 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी। नामांकन वापसी की तारीख 7 दिसंबर और वोटिंग 14 दिसंबर को होगा। सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वोटिंग और शाम 5:00 बजे वोटों की गिनती हो जाएगी।

सीट दो साल के लिए

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद 8 अक्टूबर 2020 से ही यह सीट खाली है। राज्यसभा की इस सीट की अवधि 2 अप्रैल 2024 तक है। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा-जदयू के सहयोग से रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा गया था।

Advertisements

Share This Article
समाचार संपादक
Leave a Comment